क्यों करता है मुसाफिर तू...
हर मोड़ पर सवाल.... ???
यक़ीन मान रास्ते बनाने वाले ने !
..मन्ज़िल भी बना रखी है!!!!
क्यों करता है मुसाफिर तू... हर मोड़ पर सवाल?
ज़िंदगी के सफर में हर मोड़ पर सवाल उठाना इंसान की फितरत है। पर यक़ीन मान, जिसने रास्ते बनाए हैं, उसने मंज़िल भी तय कर रखी है। भरोसा रख, कदम बढ़ा, क्योंकि जो तेरा है, वो तुझ तक ज़रूर पहुंचेगा। बस, सफर का आनंद ले!
Comments
Post a Comment