Skip to main content

India's 75th Republic Day

 

🇮🇳🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🇮🇳🇮🇳


🗣️ भारत के 75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।

🎊💐🏵️🌹🥳

📌ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है
हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं

📌 *सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा हम बुलबुले है उसकी वो गुलसिताँ हमारा!*

📌ना सरकार मेरी है,
ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है,
मैं “हिन्दुस्तान” का हूँ और “हिन्दुस्तान” मेरा है।

📌वतन की सर-ज़मीं से इश्क़ ओ उल्फ़त हम भी रखते हैं
खटकती जो रहे दिल में वो हसरत हम भी रखते हैं

💐🙏🏻🙏🏻💐
आपका दिन मंगलमय हो।

🎊🥳🏕️🌻

🙏🙏🙏🙏


On this auspicious occasion of India's 75th Republic Day, I extend heartfelt greetings to everyone. Our identity lies not in worldly labels but in being proud Indians.

Our homeland, Hindustan, is our pride, where every corner breathes our essence, where every dream resonates with our hopes. We cherish the love for our land, nurturing a deep bond with its soil and skies.

I take pride not in titles or fame but in being a part of Hindustan, where love and loyalty run deep. Let's celebrate our unity in diversity, embracing the spirit of Hindustan that binds us all.

Wishing you all a day filled with blessings and prosperity.




Comments

Popular posts from this blog

हम बड़े हो जाते

जीवन के इस सफर में हम उस दिन बड़े हो जाते हैं ... जब अपने आंसू खुद ही पोछकर  फिर खड़े हो जाते हैं ....!! जीवन के इस सफर में, हम वास्तव में उसी दिन बड़े हो जाते हैं, जब बिना किसी सहारे के, अपने आँसू खुद पोछते हैं और फिर से मुस्कुराकर आगे बढ़ते हैं। यही वह पल होता है जब हम भीतर से मजबूत बनते हैं और हर चुनौती का सामना करने का साहस पाते हैं। यह आत्मनिर्भरता और मानसिक दृढ़ता का प्रतीक है, जो हमें संघर्षों से हार मानने के बजाय, हर गिरावट से सीखने और जीवन को नए उत्साह से अपनाने की प्रेरणा देता है। यही सच्चा आत्मविकास और परिपक्वता की निशानी है।

जय श्रीराम

राम... श्रीराम...... जय श्रीराम!!!! तुलसी भरोसे राम के, निर्भय हो के सोए। अनहोनी होनी नहीं, होनी हो सो होए।। **राम... श्रीराम... जय श्रीराम!**   तुलसीदासजी कहते हैं—जो राम पर भरोसा रखते हैं, वे निडर होकर जीते हैं। अनहोनी टल जाती है, और जो होना है, वह निश्चित रूप से होता है। राम का नाम संपूर्ण विश्वास और अटूट भक्ति का प्रतीक है। जय श्रीराम!

Teacher's Day 24

आपको *शिक्षक दिवस* की हार्दिक शुभकामनाएं! 🙏 🎯 शिक्षक द्वारा प्रकाशित ज्ञान ही जीवन का प्रकाश है  मेरे जीवन में जिनसे भी मैंने कुछ सीखा 😇 और प्रेरणा✈️ पाई है,  उनका *आभार* 🙏।  धन्यवाद, 🎊 हमेशा मेरे साथ जुड़े रहने के लिए।  🙏🙏🙏🙏🙏💞 आप सभी का स्नेह💞 और *मार्गदर्शन* 💫मेरे लिए अनमोल है। 💖 🙏 🎉🎊 📣Your wisdom, dedication and kindness will always lead us on the right path and inspire us to be better human beings. 📌 Please accept my immense respect and best wishes! 📌 Thank you for being the guide and for inspiring me to do well in my studies.  You are the best teacher. *Happy Teacher's Day to you!* सादर प्रणाम शुभकामनाएँ । 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🌻आपका दिन मंगलमय हो🌻  🌸🌸🌸🌸🌸🌸 *डॉ. अतुल नंदवाल* *_सेज यूनिवर्सिटी, इंदौर_* *For details Join me on* 📌 *Facebook* https://rb.gy/1e4vm1  📌 *Instagram*  https://rb.gy/4ckulj 📌 *Twitter*  https://rb.gy/ld5lmm 📌 *LinkedIn*  https://rb.gy/fp1zz0 📌 *Blog*  https://rb.gy/d7fvm 📌 *orc...