Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

31 दिसंबर 2024

🌹🌹🙏🌹🌹 आज शासकीय गणना वर्ष का अन्तिम दिन के अवसर पर.. धन्यवाद...🙏 📢शासकीय गणना नववर्ष के लिए आपको अग्रिम शुभकामनाऐ ✍️ 🙏🙏 मेरी द्वारा (ज्ञात - अज्ञात) , किसी भी गलती के लिए क्षमा करे ... 📌आपकी वजह से मेरा यह वर्ष आनंदपूर्ण रहा, इसके लिए हृदय से आभारी हूं। 📌 जीवन भर आपका ऐसा ही साथ बना रहे... आगामी नववर्ष 2025 भी ऐसे ही आनंदमय रहे और आपका प्यार और आशीर्वाद, मार्गदर्शन,स्नेह एंव सहयोग का आकांक्षी हूँ... 🌹🌹🙏🌹🌹 सादर प्रणाम शुभकामनाएँ । 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🙏 🌻आपका दिन मंगलमय हो🌻

Hope Remains

Hope Remains .. हसरतें पूरी ना  हों. .  . . . तो  ना सही..... ख़्वाहिश करना कोई गुनाह !! तो नहीं !!! **आशा बनी रहे...**   जीवन में हर किसी की कुछ हसरतें होती हैं, जो कभी पूरी होती हैं और कभी अधूरी रह जाती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हम ख़्वाहिश करना छोड़ दें। अधूरी हसरतें हमें निराश कर सकती हैं, परंतु उम्मीद और ख़्वाहिशें हमें जीने का मकसद देती हैं।   आशा वो चिराग है, जो अंधेरों में भी राह दिखाता है। जब सपने अधूरे रह जाएं, तो निराश होने के बजाय नई उम्मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ख़्वाहिश करना गुनाह नहीं, बल्कि अपने जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास है। इसलिए, हर हाल में *आशा बनी रहे...*